अस्पताल से छुट्टी को लेकर अधेड़ ने शीशा तोड़ दी कूदने की धमकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कृष्णा अस्पताल में भर्ती अधेड़ ने आईसी की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और कूदने की धमकी देने लगा। उसने फायर कर्मी पर भी कांच के टुकड़े से हमला बोल दिया। पुलिस ने बमुश्किल अधेड़ को काबू किया। उसका अस्पताल में इलाज किया गया है। जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी 50 वर्षीय राजेश आर्या 22 मई से कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती है। बताया जाता है कि आज उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। उसने आईसीयू वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। शीशा तोड़ने में वह चोटिल भी हो गया। इसकी सूचना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। फायर कर्मी जब उसे पकड़ने पहुंचा तो राजेश ने उस पर भी कांच के टुकड़े से हमला कर दिया। जिससे फायर कर्मी चोटिल हो गया। बमुश्किल मरीज को काबू किया गया। इसके बाद उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440