रेल की पटरी पर हवा लेने को बैठा था अधेड़, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मंडी चौकी क्षेत्र में खाना खाने के बाद रेल की पटरी में हवा लेने को बैठ एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गंगोलीहाट, कुली ग्राम निवासी 55 वर्षीय होशियार राम पुत्र दौलत राम करीब एक माह अधिक समय से यहां उत्तरी गौजाजाली बिचली में अपने पुत्र के यहां रह रहे थे। बीती शनिवार की रात होशियार ने घर पर खाना खाया। इसी बीच बिजली गुल हो गयी। गर्मी होने से होशियार हवा खाने के लिये घर के नजदीक रेल की पटरी पर जाकर बैठ गये। तभी लालकुआं से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी। बताया जा रहा है होशियार को कानों से कम सुनायी देता था। इसलिये वह ट्रेन आने की आवाज नहीं सुन पाये। इस दौरान परिजनों ने भी उन्हें हटने के लिये इशारा भी किया, लेकिन जब तक देर हो चुकी और होशियार ट्रेन की चपेट में आ गये। इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर रात को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440