समाचार सच, हल्द्वानी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी ने कहा कि 75 संकल्प पत्र में 6 करोड़ लोगों की मन की बात है।
श्री अंसारी ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए संकल्प पत्र में 125 करोड़ देशवासियों की जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए गरीब मजदूर किसान सहित व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा।
सुशासन के मूल मंत्र राष्ट्रवाद को प्रेरणा बताते हुए जहीर अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में गरीब अल्पसंख्यक कल्याणी योजनाएं अंत्योदय तक समर्पित की।
उनका कहना है कि 2019 का लोकसभा चुनाव एकता और अखंडता व विकास को समर्पित चुनाव है। भारत 5 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में महान शोभित बनकर उभरा है, इन 5 वर्षों में घर, बिजली, शौचालय, गैस कनेक्शन आदि जमीनी स्तर पर पहुंचे हैं सशक्तिकरण की राजनीति कर भाजपा ने युवाओं को आत्म आत्मनिर्भर बनाया है।
उन्होंने कहा कि 125 करोड़ की आबादी को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है एक बार फिर मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं। उत्तराखंड सहित पूरे देश में मोदी की लहर है। नैनीताल लोकसभा सीट पर माननीय अजय भट्ट जी भारी मतों से जीत दर्ज करें करने जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440