ऋषिकेश में लूट की योजना बना रहे थे बदमाश, पुलिस ने पहले ही धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाकर क्षेत्र में पहुंचे तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस और तीन तमंचे पुलिस ने बरामद किए। आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल पहुंचा दिया गया।

बता दें एसएसपी श्वेता चौबे ने अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए रात को पहरा कड़ा करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका। और तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से तीन तमंचे और पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान प्रवीण पंकज और गौरव निवासी पलवल हरियाणा के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -   च्यवनप्राश शरीर को ऊर्जा से भरपूर और बीमारियों से दूर रखता है

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बेरोजगार होने की वजह बताते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने की नियत से आने का जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है। जबकि हरियाणा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि प्रवीण के खिलाफ पलवल में डकैती और पंकज के खिलाफ गुड़गांव में हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है। गौरव के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। एसएसपी श्वेता चौबे ने वारदात से पहले आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम की खूब प्रशंसा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440