दिल्ली की इस प्राइवेट बैंक का संचालक लाखों की रकम लेकर हुआ चंपत, संचालक है हल्द्वानी निवासी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली की प्राइवेट बैंक अविन इण्डिया फाइनेन्सियल सर्विस का एक संचालक लाखों की रकम लेकर चंपत हो गया। तीन पीड़ितों ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी है। उनका कहना है कि उक्त प्राइवेट बैंक संचालक उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई लेकर फरार हो गए। पीड़ितों द्वारा सौंपी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि हल्द्वानी निवासी अंकुर पाठक पुत्र सुरेश पाठक एस-28/ए, शकरपुर पूर्वी दिल्ली में अविन इण्डिया फाइनेन्सियल सर्विस नाम से प्राइवेट बैंक चलाता था। जिसमें जनवरी 2019 से सितम्बर 2021 तक रोहित कुमार ने 25 लाख व सीमा कोहली ने 11 लाख रुपये, अंकुर सोनी ने 11 लाख 15 हजार रुपये जमा किये थे। इस बैंक में वरुण कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार और प्रियांशु सिंह भी अंकुर पाठक के पार्टनर थे। यह तीनों उक्त लोगों की लाखों की रकम लेकर फरार हो गये हैं। पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440