बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों की वापसी का दौर जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉक डाउन के तहत बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों की वापसी का दौर जारी है। कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को बाहरी प्रदेशों से अंतर्राष्ट्रीय स्पोस्ट्स स्टेडियम लाया जा रहा है। यहां परीक्षण के बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड के बड़ी संख्या में लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हुए हैं। इन लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने लिंक जारी किया हुआ है। जिसमेें हजारों की संख्या में बाहर फंसे लोग घर वापसी की उम्मीद में पंजीकरण करा रहे हैं।

इधर लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री का अभियान ओम घर चलो ओम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा है कि सभी फंसे प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। गुरुग्राम से हजारों फंसे प्रवासियों को वापस उत्तराखंड लाया जा रहा है। गुरुग्राम से कुमाऊं क्षेत्र के सैकड़ों प्रवासियों को लेकर बसें उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों की उत्तराखंड वापसी का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें -   पुलिस ने रास्ता भटकी बालिका को परिजनों से मिलाया, परिवार में लौटी खुशियां, जताया आभार

इन लोगों को परिवहन निगम की बसों की मदद से वापस लाया जा रहा है। कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को सीधा गौलापार स्थित अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम लाया जा रहा है। आज भी सैकड़ों लोगों को लेकर बसें स्टेडियम पहुंची। जहां से युवाओं की स्कैनिंग और मेडिकल परीक्षण कर उन्हें कुमाऊं भर के जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। राज्य सरकार प्रवासियों को निःशुल्क बसों में लाने के साथ-साथ उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440