इंस्पिरेशन कॉलेज में हुआ ‘मां मुझे टैगोर बना दें’ नाटक का मंचन, नम हुई सभी की आंखें

खबर शेयर करें

हल्द्वानी,समाचार सच। जम्मू के जाने माने रंगकर्मी लक्की गुप्ता ने इंस्पिरेशन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में शनिवार को नाटक माँ मुझे टैगोर बना दो की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे देख काॅलेज में उपस्थित सभी की आँखे भर आयी।
एक गरीब छात्र की शिक्षा प्राप्ति के लिए संघर्ष तथा जीवन में कठिनाईयों भरा सफर का चित्रण इस नाटक में हुआ। सीखने-पढ़ने की ललक लिए हुए इस नाटक का पात्र जीवन में पढ़-लिखकर आगे बढ़ना चाहता है। नाटक की कहानी पात्र के जीवन संघर्ष और उसके रवीन्द्रनाथ टैगोर जैसा लेखक बनने के ईदगिर्द घूमती है। जीवन की पथरीली राहों का ये सफर उसे क्या बना देती है, इसका मार्मिक चित्रण इस नाटक में लक्की गुप्ता ने किया।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज व अभ्युदय भारत के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 मार्च को

इस एकल नाटक में संस्कारों, मूल्यों, अच्छा इसान बनने के महत्व, विद्यार्थियों से अपेक्षाएं, शिक्षकों की भूमिका आदि पर अंतर निहित संदेश समाहित रहे। लकी गुप्ता इस नाटक की प्रस्तुति देशभर में दे चुके हैं। यह नाटक पंजाब के लेखक स्व0 मोहन भण्डारी द्वारा लिखित है। नाट्य मंचन के पश्चात् उनके द्वारा विद्यार्थियांे से संवाद करते हुए थियेटर से संबंधित प्रमुख बाते साझा की गई।

प्राचार्य सीमा धानिक द्वारा नाटक मंचन हेतु लकी गुप्ता जी का धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही उन्होनंे बताया कि किस प्रकार कहानी सुनाने का ढंग हावभाव आदि पर सभी विद्यार्थियों की उचित पकड़ होनी चाहिये तभी वे शिक्षण में इसका उचित उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नाटक के जरिए गुरूदेव टैगोर के परिप्रेक्ष्य में इंसानियत का संदेश दिया गया। कैसा भी समय हो, दिल छोटा न करने, तथा निरतर प्रयास करते हुए मंजिल तक पहुचने का संदेश देता हुआ नाटक मां मुझे टैगोर बना दे मंत्रमुग्ध कर गया।
इस अवसर पर डॉ0 गायत्री मठपाल, डॉ0 रूपा पालीवाल, डॉ0 प्रमिला सुयाल, दीप्ति बरोला, मोहना बिष्ट, दीपिका धानिक, प्रियंका साह, गणेश ऐरी, व पवन सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440