श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भक्ति में डूबा हल्द्वानी, श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। त्रिमूर्ति मंदिर निकट कामलुवागंजा रोड पर हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर वातावरण भक्तिमय रहा। गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा स्थल राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।

Ad Ad

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः सर्वदेव पूजन के साथ हुई, जिसमें शुभ यजमान के रूप में श्री सुभाष चंद्र शर्मा, नीमा शर्मा, ललिता प्रसाद भट्ट और कमला भट्ट ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। पूजन के पश्चात व्यासपीठ से व्यास श्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, भक्त प्रह्लाद की भक्ति, नरसिंह अवतार की लीला और वामन अवतार की कथा सुनाई गई। श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति रस में डूबते रहे।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, हेम पंत, पवन कुमार अरोड़ा, मनोज जोशी, रेखा जोशी, पारस रूवाली समेत ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कथा पंडाल को आकर्षक फूल-मालाओं और रंगीन झंडियों से सजाया गया था। शाम को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विशेष झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें बाल गोपाल की झलक पाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी कृष्ण भक्ति में लीन नजर आए।

कथा का यह आयोजन लगातार श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा है। आगामी दिनों में श्रीराम जन्म, रुक्मिणी विवाह और सुदामा चरित्र जैसे प्रसंगों की मनोहारी कथाएं सुनाई जाएंगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440