
The readiness and efforts of CPU personnel returned the lost bag of Lalkuan resident.
समाचार सच, हल्द्वानी। मंगलपड़ाव क्षेत्र में तैनात सीपीयू पुलिसकर्मियों ने लालकुंआ निवासी व्यक्ति की ऑटो में छूटे बैग को चन्द ही घंटों में ढूंढकर बैग स्वामी को सौंप दिया। खोये हुए बैग मिलने पर लालकंुआ निवासी ने नैनीताल पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया।
लालकुंआ से हल्द्वानी आए एक व्यक्ति का ऑटो में बैग छूट गया। बैग में उसके कीमती सरकारी डाक्यूमेंट्स एवं लगभग 10 हजार रुपए कैश रखा हुआ था। जिससे वह व्यक्ति परेशान हो उठा और मौके पर तैनात सीपीयू कर्मी को वाकया से अवगत कराते हुए बताया कि जब वह ऑटो से नीचे उतर गया तो अचानक उसे याद आया कि उसका बैग ऑटो में छूट गया, उसके द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र में ऑटो की तलाश की लेकिन उनको नजर नही आया तभी उनकी नजर वहां तैनात सीपीयू कर्मी कांस्टेबल हेड कांस्टेबल परमजीत कॉन्स्टेबल, रोहित सिंह को सुनाई। जिसपर पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल लोकल ऑटो यूनियन के लोगों और चालकों से संपर्क साधा गया और काफी खोजबीन व तलाशी के बाद आखिर ऑटो के मालिक को ढूंढकर परेशान व्यक्ति को उसका खोया हुआ बैग पुलिस ने लौटाया। व्यक्ति ने खुश होकर नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और प्रयासों को सराहा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440