फिल्मी स्टाइल में दोस्त से कर रहा था मज़ाक, पिस्तौल से चली असली गोली – देहरादून में छात्र को लगी सिर में गोली, दोस्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली-सा मज़ाक एक छात्र की जान पर भारी पड़ गया। प्रेमनगर क्षेत्र में बीएससी के छात्र शशिशेखर यादव को सिर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरू में इसे आत्महत्या की कोशिश माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि गोली उसके ही दोस्त ने गलती से चलाई थी कृ और ये सब हो रहा था ‘फिल्मी अंदाज़’ में।

Ad Ad

झारखंड का रहने वाला शशिशेखर, प्रेमनगर के कोटरा संतौर इलाके में एक पेइंग गेस्ट में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 16 अप्रैल की शाम को उसे गंभीर हालत में पहले प्रेमनगर हॉस्पिटल, फिर दून और अंत में एक प्राइवेट हायर सेंटर रेफर किया गया। हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, आईसीयू में ज़िंदगी और मौत की जंग जारी है।

यह भी पढ़ें -   अगर आपके बाल पतले हैं तो उन्हें घना बनाने के लिए घरेलू नुस्खे

शुरुआत में शशिरंजन नामक छात्र ने पुलिस को बताया कि शशिशेखर ने किसी प्रेम प्रसंग में नाकाम होकर खुद को गोली मार ली। लेकिन जब पुलिस ने कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

इधर शशिरंजन ने कबूल किया कि दोनों दोस्त फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे पर पिस्तौल तानकर मज़ाक कर रहे थे। उसने पिस्तौल कॉक की, मैगजीन निकाली और सोचा कि बंदूक खाली है। लेकिन चेंबर में एक गोली फंसी रह गई थी। ट्रिगर दबाते ही गोली चल गई और सीधे शशिशेखर के सिर में जा लगी।

यह भी पढ़ें -   लालकुआंः दिल्ली गए सर्राफा व्यापारी के घर बड़ी चोरी, 30 लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ

घबरा गया शशिरंजन, पिस्तौल और खोखा अलमारी में छुपाया, फिर दोस्त आरिफ को बुलाया और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद उसने प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी गढ़ दी। मगर सच्चाई ज्यादा देर छिप नहीं पाई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी शशिरंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिस्तौल और खोखा फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और विस्तृत जांच जारी है।

उधर शशिशेखर अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। आईसीयू में भर्ती है, डॉक्टर्स की टीम उसकी हालत पर नजर रखे हुए है। दोस्तों की एक छोटी-सी नादानी ने ज़िंदगी का रुख ही पलट दिया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440