समाचार सच, हल्द्वानी। आयुष्मान योजना की साइट लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। जिसके चलते नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इससे लोग कार्ड बनाने के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल, 2018 को आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत कार्ड धारक मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज मिल रहा है। सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से लाभार्थी भी बेहद खुश हैं। लोग बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं। लेकिन बीते लंबे समय से यह कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसका कारण साइट का न चलना बताया जा रहा है। कार्ड बनाने वाले सुविधा केंद्र संचालकों का कहना है कि करीब एक माह से आयुष्मान योजना की साइट बंद पड़ी है। जिसके चलते कार्ड बनाने आने वाले लोगों के हाथ निराशा लग रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440