युवाओं व छात्रों को स्मैक बेचने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती नजर आ रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस आये दिन नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे धकेल रही है लेकिन इसके बाद भी नशे का सौदागर अपनी हरकते करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात पुलिस ने एक तस्कर को 3.28 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों के क्रम में बीती रात पुलिस क्षेत्र में अभियान चला ही थी इसी बीच राजपुरा चौकी में तैनात एसआई दिनेश चंद्र जोशी व कां0 ललित कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुन्नी कश्यप गली में सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और उल्टे पैर भागने लगा। लेकिन पुलिस तत्परता के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 3.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विपिन गुप्ता निवासी राजपुरा बताया है। वह तस्करों से स्मैक खरीद कर उसे पुड़िया बनाकर युवाओं व छात्रों को बेचने का काम करता था। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440