उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 20 साल पूरे, त्रिदिवसीय ‘स्वर्णिम सफलता उत्सव’ की शुरुआत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) अक्टूबर 2025 में अपनी स्थापना के 20 साल पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने भव्य आयोजनों की योजना बनाई है। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से त्रिदिवसीय ‘स्वर्णिम सफलता उत्सव’ शुरू होगा, जो अकादमिक संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शोधार्थियों के अनुभव साझा करने का मंच होगा।

त्रिदिवसीय उत्सव का कार्यक्रम
13 अगस्तः पहले दिन शोधार्थी, पूर्व छात्र, और विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत शोध अनुभवों पर चर्चा करेंगे। बीबीसी के पूर्व पत्रकार राजेश जोशी ‘एआई और मीडिया’ पर व्याख्यान देंगे। एमबीपीजी कॉलेज के प्रो. सीएस नेगी भी संबोधित करेंगे, साथ ही शोधार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता होगी।
14 अगस्तः प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, और पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, थ्त्प् देहरादून, विचार रखेंगे। विश्वविद्यालय के 20 साल के सफर पर एक विशेष वीडियो प्रस्तुति भी होगी।
15 अगस्तः झंडारोहण के बाद कुलपति का संबोधन होगा, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   28 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग कर रहा है। 15 अगस्त को ‘हैलो हल्द्वानी’ सामुदायिक रेडियो का ऐप लॉन्च होगा, जिससे छात्र देशभर में व्याख्यान और सूचनाएं सुन सकेंगे। हेल्पडेस्क का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक बढ़ाया गया है, ताकि नौकरीपेशा लोग भी लाभ उठा सकें। जल्द ही आईआईटी रुड़की के साथ एमओयू साइन होगा। बंगाल इंजीनियरिंग के साथ हुए समझौते के तहत सैनिक महिलाओं और विधवाओं को पाठ्यक्रमों में विशेष छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया के साथ प्रचार अभियान शुरू किया है। पहला चरण (3-7 अगस्त) देहरादून और ऋषिकेश में पूरा हुआ, जहां मंत्रियों और अधिकारियों से तकनीकी सहयोग का आश्वासन मिला। दूसरा चरण 18-24 अगस्त को पहाड़ी क्षेत्रों में और तीसरा चरण 1-8 सितंबर को अन्य क्षेत्रों में होगा। थर्ड जेंडर समुदाय के लिए एक प्रकोष्ठ बनाया गया है, जो उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

कुलपति ने मीडिया से हर बुधवार विश्वविद्यालय की नई जानकारी लेकर जनता तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे, प्रो. मंजरी अग्रवाल, सूर्यप्रताप सिंह, प्रो. राकेश चन्द्र रयाल, और अन्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440