एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना, ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर धरने पर बैठे थे सपा कार्यकर्ता

खबर शेयर करें

पुनः स्थल से धुआं उठा तो वह होगा उग्र आंदोलन : शुऐब अहमद

समाचार सच, हल्द्वानी। सुलगते ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर भड़का आक्रोश एसडीएम के आश्वासन पर शांत हो गया है। एसडीएम ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ट्रंचिंग ग्राउंड से पुनः धुआं किसी भी हाल में न उठने पाए। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने अल्टीमेटम के साथ धरना समाप्त कर दिया है। गौला बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के लगातार सुलगने व उससे उठने वाले धुएं से हो रहे वायु प्रदूषण के विरोध में क्षेत्रवासियों ने गुरूवार को धरना शुरू किया। साथ ही वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा नहीं डालने दिया गया

Ad Ad

धरने के दूसरे दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विवेक राय धरनास्थल पहुंचे और क्षेत्रवासियों से वार्ता की। एसडीएम ने क्षेत्रवासियों के साथ ट्रंचिंग ग्राउंड का जायजा लिया। प्रदर्शनकारियों की तरफ से सपा प्रदेश महासचिव शुऐब अहमद ने एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के ढ़ेर जलने से जहरीली गैस का सबसे अधिक प्रभाव इंदिरा नगर व गौजाजाली के लोगों पर पड़ रहा है। इससे वायु प्रदूषण के साथ ही श्वांस संबंधी बीमारी होने का खतरा भी बढ़ गया है। इसकी रोकथाम को प्रभावी कदम उठाना आवश्यक हो गया है। इस बीच नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज काण्डपाल का कहना है कि ट्रचिंग ग्राउंड में गर्मी के चलते कूड़े की नीचे मीथेन गैस बनने से कूड़े में आग लग जाती है। जिसे नगर निगम पानी के टैंकरों की मदद से बुझाता रहता है। प्रदर्शनकारियों की बात सुनने के बाद एसडीएम विवेक राय ने भरोसा दिलाया कि आग की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाए जाऐंगे। उन्होंने मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लगातार ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करें। यदि कोई सख्श आग लगाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। एसडीएम ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड की आग पर काबू पाने के लिए दमकल के दो वाहनों की मदद ली जा रही है। साथ ही निगम प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ट्रंचिंग ग्राउंड से पुनः धुआं किसी भी हाल में न उठने पाए। एसडीएम के इस आश्वासन पर क्षेत्रवासियों ने इस अल्टीमेटम के साथ धरना समाप्त किया कि यदि पुनः स्थल से धुआं उठा तो वह उग्र आंदोलन छेड़ देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440