हैवान बना शिक्षक, घर बुलाकर किया 13 वर्षीय छात्रा से रेप, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में गुरु-शिष्य की परंपरा एक बार फिर तार-तार हो गई। जिले के झूलाघाट के पास नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन नगरपालिका क्षेत्र में शिक्षक से हैवान बने एक गुरू ने 13 वर्षीय छात्रा को कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार शिक्षक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -   पौष माह में दान-पुण्य करने का महत्व अधिक क्यों हैं? आइए जानते हैं

बताया गया है कि शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने अपने ही विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा को रात के समय अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला परिजनों तक पहुंचने के बाद उन्होंने आरोपी शिक्षक से सौदा कर लिया। आरोपी शिक्षक के समक्ष पीड़ित छात्रा के परिजनों ने 15 लाख रुपये की मांग रखी और छात्रा के 20 वर्ष की होने पर उसके साथ शादी करने और तब तक भरण पोषण करने की बात की।

दोनों पक्षों में मामला उजागर नहीं करने पर भी सहमति बनी। जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता प्रहरी उप निरीक्षक दीपक गिरी ने बताया कि समझौते के कुछ दिनों बाद आरोपी शिक्षक 15 लाख रुपये दिए बिना भाग गया। इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ प्रहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रहरी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षक अभी पकड़ से बाहर है। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440