
समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान में आयोजित 22वें श्री गणेश महोत्सव 2025 के तीसरे दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रातःकालीन बेला में पंडित विवेक शर्मा और गिरीश कांडपाल द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की गई। मुख्य यजमान के रूप में राम किशोर अग्रवाल सपत्नीक, बद्री प्रसाद गुप्ता, किशन लाल गुप्ता, यश गुप्ता, वैभव गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूजा के दौरान पंडाल गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से भक्तिमय हो गया।

सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत प्रकांड विद्वान पंडित पवन झा द्वारा श्री गणेश की महिमा के गुणगान से हुई। इसके बाद सनातन धर्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रिदम डांस क्लासेस नवाबी रोड ने श्री पार्वती कथा और क्लासिकल डांस, फ्लाई हाई डांस स्टूडियो ने ष्गोलोक रसष्, एल.जे. संगीत स्कूल ने द्रोपदी चीर हरण और रहूं ना रहूं भारत यह रहना चाहिए की देशभक्ति प्रस्तुति, नटराज नृत्य कला केंद्र ने गणनाम त्व, क्लांजना म्यूजिक डांस अकादमी ने महिषासुर मर्दिनी और चार युग, राधिका डांस अकादमी ने राजस्थानी फोक डांस, जीबी डांस स्टूडियो ने शंभू सुताया, सिग्नेचर डांस स्टूडियो ने रिद्धि सिद्धि वृद्धि होती है, पावर ऑफ यूनिटी ग्रुप ने गणेश वंदना, एक्स डांस क्रू स्टूडियो ने श्री गणेश स्पेशल क्लासिकल डांस, और अभाव्य डांस अकादमी देवलचौड़ ने सिंदू लाल मैशअप डांस दारमा और सुखकर्ता दुखहर्ता की शानदार प्रस्तुतियां दीं। सभी प्रदर्शनों ने भक्तों का मन मोह लिया, और गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया गया।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल (मुन्ना), आर्किटेक्ट एकता अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, डॉ. अमीशा अग्रवाल, बद्री प्रसाद, मनोज अग्रवाल, हिमांशु वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी, सुशील अग्रवाल (पप्पी), मुकेश गुप्ता, राजीव जायसवाल, पंकज जायसवाल, कपिल अग्रहरि, सीमा देवल, मंजू वार्ष्णेय, स्नेह लता गुप्ता, सुचित्रा जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश केसरवानी और भुवनेश गुप्ता ने किया।
महामंत्री तनुज गुप्ता ने बताया कि कल 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही शाम को प्रवचन के साथ रंगारंग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440