यहां रेस्ट हाउस में घुसा बाघ, आरजीबीएल कर्मी पर बोला हमला

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत/टनकपुर। चम्पावत जिले में ऑल वैदर रोड पर सूखीढांग के समीप स्थित आरजीबीएल के रेस्ट हाउस में बीते शनिवार की रात को बाघ घुस गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। बाघ ने रेस्ट हाउस में रहने वाले आरजीबीएल के एक कर्मी पर हमला बोल कर उसको घायल कर दिया। लेकिन लोगों के शोर मचाये जाने पर बाघ वहां से भाग गया। घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात को आरजीबीएल के विश्राम गृह में कर्मी मोहम्मद मोगिश (27) पुत्र साजिद हुसैन निवासी माडली जिला संभल उत्तर प्रदेश विश्राम कक्ष के मुख्य द्वार के पास बैठा था। तभी अचानक विपरीत दिशा से दो बाघ विश्राम कक्ष के पास आ गये और उनमें से एक बाघ विश्राम कक्ष के अंदर घुस गया और मोहम्मद मोगिश पर हमला कर दिया। इस मौके पर विश्राम कक्ष में मौजूद अन्य लोगों ने देखा तो सहम गये और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे बाघ मोहम्मद मोगिश को छोड़ कर वहां से भाग गया। बाद में लोगों द्वारा युवक को उपचार के लिए अपने निजी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि युवक के सिर और हाथों सहित मुंह में हमल बोला है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440