गुरूवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम को दिखाया आईना, महानगर की सड़के बनी नहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गुरूवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम को आईना दिखा दिया। इस वर्षा से महानगर की सड़के तलाबों में तब्दील हो गयी। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

महानगर में बंद पड़ी नालियों के चलते बरसात का पानी सड़कों पर आ गया। कई स्थानों पर तो चार पहिया वाहनों के टायर डूबते हुए नजर आए। वहीं बाइक सवारों को इस परेशानी का खामियाजा भुगतना पड़ा। आपकों बता दें कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर नालियों की सफाई ना किये नालिया चोक है जिस कारण आज शाम को हुई करीब दो घंटे की बारिश ने महानगर की नालियों में बहने वाला पानी सड़कों आ गया और तलाब में तब्दील हो गया। कालाढूंगी मार्ग में यूनियन बैंक, पशुचिकित्सालय, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड, कालाढूंगी चौराहा स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर, नैनीताल मार्ग, बरसात नहर, टेढ़ीपुलिया आदि जगहों पर बरसात का पानी सड़कों इस कदर बह रहा था जैसे मानों नहर का पानी चल रहा हो। इधर नगरवासियों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नालियों की समय-समय पर साफ सफाई ना होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440