व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री से ग्रीन जोन में सुविधा देने की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को ईमेल द्वारा पत्राचार कर राज्य के व्यापारियों के लिए लॉकडाउन -2 के पश्चात ग्रीन जोन में व्यापार हेतु राहत प्रदान करने के लिए आग्रह किया है।

Ad Ad

उक्त जानकारी मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने एक प्रेस बयान में दी है। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को करें ईमेल पत्राचार में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 40 दिन के लाँक डाउन के अनुपालन में आज भारतवर्ष में संक्रमण पर काफी हद तक काबू किया जा सका है। जिस कारण हमारी देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के 13 में से 10 जिले संक्रमण मुक्त होते हुए ग्रीन जोन में है 2 जिले ओरेंज और एक जिला रैड जोन में ही है।

यह भी पढ़ें -   १४ जुलाई २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पत्रचार में सरकार से अपील करते हुए कहा गया है कि उत्तराखंड प्रदेश के ग्रीन जोन अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में है तथा यहां के मुख्य बाजार जो गांवों के मध्य में होते है जिनकी दूरी 10 से 35 किलोमीटर तक होती हैं। वहीं सरकार यदि ग्रीन जोन में व्यापार करने की अनुमति प्रदान करती है तो सरकार को सर्वप्रथम ग्रामीणो एवं ग्राहकों के बाजारों में आवागमन हेतु सार्वजनिक वाहनों के संचालन की अनुमति प्रदान करना अति आवश्यक है। पर्वतीय क्षेत्रों में निजी वाहनों की संख्या न्यूनतम हो व ग्रीन जोन मे बाजार खोलने पर आवागमन हेतु नजदीक के गाँवों से बैंकों, अस्पतालों, बाजारों हेतु परिवाहन की समुचित व्यवस्था व ठोस उपाय किये जाएं।

यह भी पढ़ें -   एसओजी ने दबोचा बड़ा तस्कर, लालकुआं पुलिस ने भी पकड़ी कच्ची शराब

इधर श्री वर्मा ने बतया कि शीघ्र ही एक शिष्ट मण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों की भावनाओं को अवगत कराने व व्यापारी गतिविधियों की अनुमति प्रदान करने के लिए भेंट भी करेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440