समाचार सच, हल्द्वानी। कामलुवागांजा रोड स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास आज से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ। हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें दर्जनों श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर भक्ति के रंग में रंग गईं।


कार्यक्रम के प्रथम दिन पंडित राकेश पांडे जी के मार्गदर्शन में सर्वदेव पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य जजमान के रूप में मनोज जोशी और दीपा जोशी बैठे। कथा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे हुआ, जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कथावाचक योगेन्द्र जोशी जी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कथा का श्रवण मात्र से ही मानव जीवन शुभ और कल्याणकारी बन जाता है।
कथा में ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, पारश रूवाली, तन्मय गुणवंत, डॉ. पूजा सिंह, ओंकार सिंह, मनमोहन पांडे, महीपाल भाकुनी, कमला भट्ट, नीमा शर्मा, ललिता तिवारी, सोनी तिवारी, वीरेंद्र वर्मा समेत अनेक श्रद्धालु भागवत प्रेमी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन पांडे ने जानकारी दी कि यह आयोजन आगामी 7 जुलाई तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। इधर श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से ओतप्रोत यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440