उत्तराखण्ड बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, परीक्षाफल इस तारीख को होगा घोषित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय 29 जुलाई को सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।
ज्ञात हो कि पूर्व में बोर्ड परीक्षाफल जून में घोषित हो जाता था। इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम में देरी हुई है। पहले 27 या 28 जुलाई को परीक्षाफल होने की सूचना आ रही थी। जिस पर शिक्षा मंत्री श्री पाण्डे ने शनिवार को अपनी मोहर लगा दी है। अब 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा की जायेगी। इधर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल तैयार कर चुका है। 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में इसे जारी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस बार बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440