समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर पलटी मारने को तैयार है। आज, 24 अप्रैल से राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है, जो अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है। यह बारिश पूरे राज्य में नहीं, बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ खास जिलों तक सीमित रहेगी।


मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखंड के मुताबिक, गुरुवार को गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं। ये जिले भारत की सीमावर्ती सीमाओं से सटे हैं।
- 25 अप्रैल (शुक्रवार): पांच जिलों में बारिश की संभावना।
- 26 अप्रैल (शनिवार): नौ जिलों में बारिश का दायरा बढ़ेगा।
- 27 अप्रैल (रविवार): पांच जिलों में बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश से बढ़ते तापमान पर कुछ हद तक अंकुश लग सकता है।
उधर, 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में मौसम और तापमान को लेकर चिंता बनी हुई है। चारधाम क्षेत्रों में इस समय कड़ाके की ठंड है और तापमान शून्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440