समाचार सच, भीमताल। निकटवर्ती नौकुचियाताल के बोहरा गांव में एक युवक ने खुद को गोली से उड़ा दिया। आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नौकुचियाताल के बोहरा गांव में रहने वाला 21 वर्षीय वैभव शर्मा पुत्र विवेक शर्मा भीमत स्थित ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। बताया जाता है कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसने स्वयं को घर के अंदर ही गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवारजन व आस-पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। आनन-फानन में युवक को भीमताल सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवारजनों में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर भीमताल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिवारजनों से आत्महत्या के बारे में जानकारी ली, लेकिन वह कोई खास वजह पुलिस को नहीं बता पाए। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में युवक के प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। जांच में पता चला है कि देर रात तक मृतक अपनी प्रेमिका ने चौटिंग कर रहा था। पुलिस कॉल डिटेल व चौट के मैसेज से भी आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


