बन्द घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में नाबालिग सहित 5 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested 5 vicious thieves, including a minor, in a gang that committed theft in locked houses.

समाचार सच, हल्द्वानी। बन्द घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में नाबालिग सहित 5 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी व मुखानी पुलिस टीम ने आज बुधवार को 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें एक ज्वैलर्स भी शामिल है। ज्ञात हो कि पीड़ित बसन्त कुमार निवासी आर0टी0ओ0 रोड, कुसुमखेडा द्वारा दी लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था उक्त चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी हरबन्स सिंह सीओ भूपेन्द्र धौनी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी। पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों व संदिग्धों से की गयी पूछताछ पर टीम ने चैकिंग अभियान चलाया टीम ने उक्त चोरी के मामले में बालक से चोरी का माल बरामदगी होने पर उसे गिरफ्त में ले लिया दो अन्य अभियुक्तों कमलेश कुमार व विजय कुमार के पास से भी सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को चोरी के मुख्य सरगना राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज, संदीप कुमार के पास से उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वाहन यूके-06एएम-8492 आल्टो कार को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी ‘मन की बात’, 38वें राष्ट्रीय खेलों पर जताया गर्व

पूछताछ में उन्होंने बताया कि राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज, संदीप कुमार, उज्जवल परगाई व सुभाष दिवाकर द्वारा दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर चोरी करते थे। बताया कि हम बंद घरो से केवल सोना- चांदी और नगदी पैसा ही चुराते हैं, और पैसे को आपस में बांटकर अपनी जरुरतो को पूरा करते है और जो भी सोना-चांदी हमें चोरी में मिलता है उसे विधि विवादित किशोर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू, विजय कुमार गलाकर सुनारों को बेच देते हैं। जिनमें मुक्तेश्वर में मां ज्वैलर्स के नाम से कमलेश कुमार की दुकान है पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा उक्त मामले में 9 अक्टूबर को 3 अभियुक्तों उज्जवल, सुभाष दिवाकर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू को गिरफ्तार किया था। वहीं आज कमलेश कुमार पुत्र परमानन्द साह निवासी आरटीओ रोड मुखानी जिला नैनीताल स्थाई पता गोविन्द वाडा थाना फेनहाडा जिला मोतीहारी चम्पारन बिहार, विजय कुमार पुत्र बृजकिशोर निवासी नगर निगम गेट मल्ला गोरखपुर वाली गली, राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र गोविन्द चौहान निवासी- धनपुरी, संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी- कृष्णा फार्म हाउस के सामने दिनेश नेगी के किराये में देवलचौड़ साथ ही एक नाबालिग को भी विधि का उल्लंघन पर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान

पुलिस ने इनके पास से 2 फूलदार दाने पीली धातु, 2 चॉदी की पायल, 4 फूलदार दाने पीलीधालु, 3 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2 जोड़ी बिछुवे सफेद धातु के नग सहित, 2 मंगलसूत्र, (एक छोटा एक बड़ा), 14 फूलदार दाने पीली धातु के, 2 जोड़ी कान के झुमके, 3 मॉग टीके, 1 जेंट्स रिंग, 1 लेडीज रिंग बरामद किये।

गिरफ्तारी पुलिस टीम एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, आम्रपाली चौकी प्रभारी अनिल कुमार, आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीती, उ0नि0 रविन्द्र राणा, हे0कानि0 त्रिलोक सिंह एसओजी, इसरार नवी, कानि0 भानु प्रताप, रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी, शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440