हल्द्वानी शहर में चोरी की वारदातों का खुलासा, चोरी के सामान के दो गिरफ्तार, दो फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया किया है। जबकि इस मामले में शामिल इनके दो साथी फरार हो गये हैं। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मार्च महीने में मुखानी क्षेत्र चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिनका खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने चोरी की धर पकड़ के लिए जहां मुखबिर तंत्र का सहारा लिया, वहीं क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले। एसएसपी ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। जिसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। जिस पर पुलिस ने दो लोगों को कालाढूंगी रोड पर भाखड़ा पुल से धर दबोचा। उनके पास से सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पकड़े गए शातिर चोरों में सैयद मो. एहसान पुत्र स्वं. सैयद उस्मान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ और कासिम पुत्र कादिर निवासी भदेवा सीतापुर बताया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वह रात 9 बजे से 11 बजे तक जिन घरों की लाइट बंद रहती थी, उन घरों की रेकी करते थे, जिसके बाद रात में एक से डेढ़ बजे के बीच घरों का ताला तोड़कर घरों से नगदी, सोने के आभूषण चुरा लेते थे। पूछताछ में भी पता चला है कि चोर इतने शातिर हैं कि जिन घरों में सीसीटीवी लगे होते थे, उसकी डीवीआर भी चोरी कर ले जाते थे। एसएसपी ने बताया कि इनके दो साथ इसरार अहमद और इसरार नबी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440