समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने आरटीओ चौकी क्षेत्रांतर्गत इलैक्ट्रिक्लस की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आरटीओ चौकी क्षेत्रांतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पास इलैक्ट्रिकल्स की दुकान चलाने वाले शहजाद अली ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि दुकान में ही काम करने वाली अमान अंसारी पुत्र फहीम अंसारी निवासी इन्द्रानगर, बड़ी रोड ने अपने साथियों के साथ मिलकर माल में हाथ साफ किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को दबोच लिया। पकड़े गये चोरों में अमान अंसारी के अलावा वसीम पुत्र इमरान, निवासी मोहम्मदी चौक के पास पप्पू का बगीचा व वसीम पुत्र महबूब अली निवासी चौनल गेट मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए पुराने बैरिंग, ब्रश, नट-बोल्ट, आमेंचर पंखे, पुराने कॉपर वायर, तांबा एम्पलर, कटर आदि बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना का मास्टर माइंड अमान है। उसने नशे की लत पूरी करने के लिए प्लानिंग के तहत दुकान में काम किया और मौका पाकर माल में हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने चोरों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस टीम में आर.टी.ओ. रोड चौकी प्रभारी प्रीति, कांस्टेबल रविंद्र खाती, राजेंद्र प्रसाद, एहसान अली, चंदन सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440