सात दिन से लापता चल रहे वन क्षेत्राधिकारी हरीश पांडे का कोई सुराग नहीं

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सात दिन से लापता चल रहे तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडेय का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन उनकी खोजबीन कर परेशान है। पुलिस भी लगातार ढूंढ खोज में जुटी है। लेकिन वन क्षेत्राधिकारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। Forest Officer Harish Pandey missing for seven days

जानकारी के अनुसार रेंजर 55 वर्षीय हरीश चंद्र पांडे हल्द्वानी लालकुआं तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात हैं। उनका परिवार ऊंचापुल क्षेत्र में रहता है। 29 नवंबर की शाम से वो लापता हैं। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजबीन शुरू की। बाद में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी। इधर पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि हरीश चंद्र पांडे के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। बताया जा रहा है कि एक सीसीटीवी कैमरे में रेंजर को ऑटो में बैठकर काठगोदाम की ओर जाते देखा गया है। पुलिस अब ऑटो की तलाश में जुट गई है। वहीं सात दिन बाद भी रेंजर का कुछ पता न चल पाने के कारण परिजन परेशान हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग, दोनों ही हरीश चंद्र पांडेय को तलाशने में जुटे हैं।
समाचार सच न्यूज पोर्टल के माध्यम से हम आपसे अपील करना चाहते हैं कि अगर आपके पास रेंजर हरीश चंद्र पांडेय से जुड़ी कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताएं, पुलिस की मदद करें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440