There was a dispute between two people while drinking alcohol, the cousin was killed with a scythe.
समाचार सच, पिथौरागढ़/धारचूला। उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के जौलजीबी में शराब पीने के दौरान दो लोगों आपस में भिड़ गये। विवाद इतना बढ़ गया कि इनमें से युवक ने दराती से से हमला बोल कर अपने ही चचेरे भाई की हत्या (the killing) कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को चिफलतारा के नेत्र सिंह का पुत्र 24 वर्षीय नारायण सिंह बीते गुरूवार के दिन गांव में मजदूरी करने गया था। इस बीच उसका ताऊ बेटा हयात सिंह भी वहां पहुंचा। कार्य करने के बाद दोनों ने साथ में जमकर शराब पी। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया। उसके बाद दोनों फिर बाजार चले गये। वहां पर भी उन दोनों ने शराब पी और फिर पुरानी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई में पहुंच गयी। इस बीच हयात ने नारायण के सिर पर जोर से दराती से हमला बोल दिया। जिससे नारायण गंभीर रूप घायल हो गया। और ज्यादा रक्त बहने की वजह से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद हयात वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद पिता नेत्र सिंह ने तहरीर देकर भतीजे हयात पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। बाद में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इधर जौलजीबी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि पुलिस ने आरोपी को कौली कन्याल पुल, जौलजीबी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था और साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने दौरान आपस में झगड़ा हो गया था, और नशे में चूर में आरोपी ने चचरे भाई की जान ले ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440