मतदान को लेकर बुजुर्गों में देखा गया खासा उत्साह, 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी ने किया मतदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/टिहरी। उत्तराखंड में मतदान को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां बुजुर्ग डोली से पोलिंग बूथ तक पहुंचे वहीं दूसरी ओर कई बुजुर्ग अपने परिजनों का हाथ पकड़ कर मतदान स्थल में पहुंचे। आपको बता दें कि निर्वाचन द्वारा बैलेट पेपर से मतदान कराये गये लेकिन कुछ कुछ बुजुर्ग तो ऐसे थे जिन्होंने बूथ स्थल पर आकर ही मतदान करा।

यह भी पढ़ें -   अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी तहसील की जमीन से हटाई अवैध दुकान

कंडीसौड़ टिहरी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। थौलधार ब्लाक के ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा भी थी, लेकिन उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर ही मतदान करने का निर्णय लिया। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की मां घोटी रतूड़ी ने भी मतदान किया। उनकी उम्र 88 साल है और उन्होंने मसूरी में एमपीजी कॉलेज में बने बूथ पर मतदान किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440