रामनगर बिजलीघर के दो जेई निलंबिल, अधिकारियों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड में आदेशों की अवहेलना करने और कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर रुड़की में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने रामनगर बिजलीघर के दो जेई निलंबित कर दिए हैं।

Ad Ad

उन्होंने निलंबित अवधि तक दोनों जेई को अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया है। एसई के स्तर पर की गई इस कार्रवाई से ऊर्जा निगम (Energy Corporation) के अधीनस्थ अधिकारियों में हड़कंप मचा है। यहां अब से करीब सात साल पहले निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें -   क्या माथे को थपथपाने से वास्तव में कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

दरअसल, ऊर्जा निगम का शहर के सरकारी, निजी संस्थानों के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं पर भी भारी बकाया चल रहा है। विभाग ने इन बकाया को वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए सभी अधिकारियों को टारगेट दिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः पंचायत चुनाव में दिग्गजों की एंट्री से गरमाया माहौल, बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने ठोकी ताल

इन टारगेट की समीक्षा के लिए बुधवार दोपहर बाद ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई शामिल हुए। समीक्षा के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एसई ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440