उत्तराखण्ड के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे रहें सावधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून । उत्तराखण्ड में अभी बारिश के मौसम में राहत नहीं मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने फिर एक बार चिंता बढ़ाने वाली सूचना जारी की है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। 12 अक्टूबर को राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में जिन जिलों के लिए मुश्किल रहने वाली हैं। उनमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 13 अक्टूबर से बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि उससे पहले 12 अक्टूबर तक राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। निचले इलाकों में जलभराव के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और आंध्र में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है, अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440