इस शनिवार और रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। त्योहारों को देखते हुए इस सप्ताह शनिवार और रविवार को राज्य के चार जिलों में लॉकडाउन नहीं रहेगा। शासन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 में से चार जिलों, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में बीते दो सप्ताह से शनिवार व रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था। इस समय त्योहार का समय शुरू हो गया है। शनिवार व रविवार को लॉकडाउन होने के कारण लोगों को खरीददारी करने में परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं, व्यापारी भी इससे व्यवसाय के प्रभावित होने को लेकर रोष प्रकट कर रहे थे।
शनिवार को ईद उल अजहा, जबकि सोमवार को रक्षाबंधन है। ऐसे में अब सरकार ने इस शनिवार व रविवार को लॉकडाउन न करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में मुख्य सचिव को निर्देश जारी करने को कहा था। जिस पर शुक्रवार को आदेश जारी हो चुके हैं। जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में त्योहारों के कारण इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।
इधर नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया त्यौहारोें को दृष्टिगत रखते हुये शासन स्तर से निर्णय लिया गया है कि 01 अगस्त (शनिवार) तथा 02 अगस्त (रविवार) को जनपद मे लाकडाउन नही रहेगा, सम्बन्धित दिवसो मे लाकडाउन प्रभावी नही रहेगा। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की चौकिंग यथावत जारी रहेगी। शनिवार एवं रविवार को तालाबन्दी ना किये जाने सम्बन्धी आदेश सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास शैलेश बगौली ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों का जारी करते हुये निर्देश दिये है कि इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
श्री बंसल ने आमजन तथा विक्रेताओं से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये खरीददारी एवं ब्रिकी के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने कहा कि अनावश्यक बाहर ना घूमें न बाजार जाएं केवल आवश्यक कार्याे एवं त्यौहारी खरीददारी के लिए ही घर से बाहर निकलें, घरों मे रहें और सुरक्षित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440