समाचार सच, हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के तहत महानगर हल्द्वानी में आयोजित होने वाले ‘खेल-राह’ कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह योजना 24 जनवरी 2025 को प्रातः 6.00 बजे से 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान विभिन्न रूटों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
डायवर्जन प्लान-
ज़ीरो जोनः
ओके होटल तिराहा से रोडवेज चौराहा तक सभी वाहनों के लिए ज़ीरो जोन घोषित किया गया है।
रामपुर रोड से आने वाले वाहनः
आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक और नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
बरेली रोड से आने वाले वाहनः
गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से जेल रोड होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
कालाढूंगी तिराहा से आने वाले वाहनः
सभी वाहन अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाली बसेंः
टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम, तीनपानी, गोलापुल और बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज तक पहुंचेंगी।
बरेली रोड से आने वाली बसेंः
तीनपानी से गोलापार, गोलापुल होते हुए रोडवेज तक जाएंगी।
भारी वाहनों पर प्रतिबंधः
प्रातः 6.00 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश होंडा शोरूम से रोडवेज और नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
सार्वजनिक अपीलः
यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे इस डायवर्जन प्लान का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। कार्यक्रम स्थल के पास ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440