चम्पावत उपचुनाव में धामी के लिये ये बड़े नेता मांगेंगे वोट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चम्पावत। चंपावत उपचुनाव के लिये बीते मंगलवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। इस लिस्ट में मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, रमेश पोखरियाल निंशक, अनिल बलूनी, दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, मदन कौशिक और अजय भट्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी 40 स्टार प्रचारक पार्टी की रीति-नीतियों से लेकर राज्य और केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि शीघ्र ही संगठन स्तर पर इन सभी के कार्यक्रम तय किये जाएंगे। केंद्र और राज्य के 40 वरिष्ठ नेता बीजेपी प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में चंपावत में प्रचार करेंगे। आपको बतादें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   होली पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, हल्द्वानी में 445 ग्राम अफीम बरामद

गौरतलब है कि फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। उनके लिए बीजेपी से चंपावत के विधायक रहे कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है। इस सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दल चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। 9 मई को सीएम पुष्कर सिंह धामी तथा कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने 11 मई को चंपावत उपचुनाव के लिये नामांकन का पर्चा भरा। 31 मई को मतदान होगा और परिणाम 3 जून को आएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440