गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में अब तक इन प्रत्याशियों ने की जीत दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में पंचायत चुनाव के नतीजों ने इस बार महिलाओं की सशक्त भागीदारी को उजागर किया है। कई ग्राम सभाओं में महिला उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की है।

ग्राम प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशीः
लछमपुरः तनुजा पांडे ने प्रधान पद पर कब्जा जमाया।
सीतापुरः सोनिया प्रीत ने ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की।
सुंदरपुर रैकवाल (गौलापार)ः उमा रैकवाल बनीं ग्राम प्रधान।
किशनपुर रैकवालः तारेश बिष्ट ने मारी बाजी।
गांव खानवाल कटानः पूनम जांगी ने ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की।
जगतपुरः यशवंत सिंह कार्की बने नए ग्राम प्रधान।
चोरगलिया आमखेड़ाः गीता देवी बनीं ग्राम प्रधान।
खनवाल कटानः पूनम को ग्राम प्रधान पद पर सफलता मिली।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर विजेताः
बसंतपुरः गीता चुफाल ने जीत दर्ज की।
लाखनमंडीः मनमोहन गड़‌कोटी ने हासिल की जीत।
खनवाल कटानः गीतिका ने 758 मतों से जीत दर्ज की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440