भर देंगी खुशहाली मिट्टी की ये चीजें

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म। जीवन में खुशहाली और समृद्धि पाने के लिए वास्तुशास्त्र में कई उपाय बताए हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा इन उपायों को करने से दूर होती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। घर में रिश्तों में और जीवन में इन उपायों की खुशहाली, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इन 4 वस्तुओं को घर में लाने से व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाती है।
समृद्धि लाती हैं मिट्टी की प्रतिमाएं – प्लास्टर ऑफ पेरिस की कई मूर्तियां बाजार में मिलती हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षित होती है। लेकिन वास्तु शास्त्र का मानना है कि सुख-समृद्धि में वृद्धि इन मूर्तियों को घर में लाने से नहीं होती है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मिट्टी की मूर्ति ही हमेशा पूजा के दौरान रखनी चाहिए। इससे खुशहाली और समृद्धि घर में बनी रहती है। साथ ही घर में आर्थिक संकट भी दूर हो जाते हैं।
अत्यन्त शुभ होता है मिट्टी का दीपक – ज्यादातर लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं। हालांकि दीपक की तरह लाइट्स लोग अपने घरों में पूजा के स्थान पर लगा लेते हैं। मिट्टी के दिए अब परम्परा से बाहर होते जा रहे हैं। लेकिन मिट्टी के दीपक की मान्यता वास्तु शास्त्र में बहुत है। ऐसी मान्यता है कि सकारात्मक ऊर्जा घर में मिट्टी के दीपक से आती है। मिट्टी का दीपक शनिवार के दिन शनि के नीचे जलाना चाहिए। इससे ईश्वर की कृपा बनी रहती है।
समृद्धि लाता है मिट्टी का घड़ा – वास्तु के मुताबिक मिट्टी का घड़ा घर में रखने से शुभता आती है। इसके साथ ही कुछ ऐसे नियम भी है जिनका पालन करना जरूरी है। घड़ी को कभी भी खाली नहीं रखना होता। घड़े में पानी भरकर गर्मियों के मौसम में रख दें।
सकारात्मकता आती है मिट्टी के गमले से – घर में सकारात्मकता ऊर्जा घर में मिट्टी के गमले से भी आती है। हालांकि प्लास्टिक के गमलों का चलन आजकल चल चुका है। वास्तु शास्त्र में मिट्टी के गमले ही घर में रखने चाहिए। परिवार के लोगों के लिए अच्छी सेहत और सकारात्मकता के लिए यह बहुत अहम होता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440