इन कर्मचारियों को नहीं मिला दो माह का वेतन…

खबर शेयर करें

कर्मचारियों ने की निगम मुख्यालय से वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हल्द्वानी-काठगोदाम डिपो की यहां रोडवेज बस स्टेशन में आयोजित गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय से दो माह के वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
बैठक में यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि रोडवेज का पीक सीजन चल रहा है। निगम को अच्छी-खासी आय हो रही है। इसके बावजूद कर्मचारियों के दो माह के वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण रोडवेज कर्मचारी के परिवार की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है। इस दौरान पदाधिकारियों ने निगम की मौजूदा खराब हालत के लिये निगम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना था कि राज्य सरकार साजिश के तहत रोडवेज को धीरे-धीरे खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद 12 सितम्बर को बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल, नैनीताल समेत कई जिलों में नहीं लगेंगी क्लासेस

इस दौरान जगत नारायण, दीपाल सिंह, विपिन सक्सेना, हरभजन सिंह, गुरनाम सिंह, मनोज कुमार, हरपाल, मोहम्मद युनूस, रमेश सिंह, जगदीश लाल साह, राम दुलारे को यूनियन की सदस्यता भी दिलायी गयी।

बैठक को प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी, प्रांतीय सदस्य आरएस नेगी, प्रांतीय प्रवक्ता विपिन कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रघुवीर चौधरी आदि ने सम्बोंधित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, हल्द्वानी शाखा अध्यक्ष आनंद बिष्ट, शाखा मंत्री मनोज भट्ट, केके यादव, जितेंद्र कुमार, इकबाल अहमद, प्रदीप शर्मा, आफताब अहमद, जफर हुसैन, राहुल दिवाकर, शशिकांत गौतम, अख्तर चौधरी, कैलाश कांडपाल, भूपेंद्र राठी, सुखदेव सिंह, एसपी सिंह, नईमुद्दीन खान, रंजीत सिंह, किशोरी लाल, ललित प्रसाद, दयाल जोशी, सुरेश प्रसाद, नवीन लोहनी, दिनेश तिवारी, नीरज कन्याल, दिनेश जोशी, सतनाम सिंह, अमानउल्लाह, अमन कुमार, सतीश गुप्ता, कृपाल सिंह, मो. इमरान, हेमंत मेहरा, मो. हारून, ब्रजेश सिंह, मोहन आर्या, महेंद्र कुमार, हरजीत, हेम, सुनील बिष्ट उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440