पोर्न फिल्म देखने वालों को फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर वसूलते थे जुर्माना, गैंग का खुलासा, देश भर में हजारों लोगों से कर चुकें हैं लाखों की उगाही

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। पोर्न फिल्म देखने वालों को फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर जुर्माना वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कंबोडिया और तमिलनाडु से संचालित हाई-टेक जबरन वसूली गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आपकों बता दें कि देश में कई तरह के गैंग खुद को पुलिस ऑफिसर बताकर लोगों को फंसाने और उनसे जबरन वसूली के धंधे में लगे हैं। इस खेल में देश के अंदर के अलावा कई बाहरी लोग भी जुटे हैं। पुलिस की जांच में इस रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने कंबोडिया और तमिलनाडु से संचालित हाई-टेक जबरन वसूली गिरोह के भारतीय मास्टरमाइंड समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कथित तौर पर उनके ठिकानों पर फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर उनसे 3,000 रुपये का जुर्माना भरने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा। पिछले छह महीनों में गिरोह ने देश भर में हजारों लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की उगाही करने में कामयाब रहा।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने तमिलनाडु में एक हफ्ते में 2,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की। जबरन वसूली के लिए यूपीआई और क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसे इसमें भारी धोखाधड़ी करने वाले बड़े गैंग का पता चला। इस अनूठी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड कंबोडिया, दक्षिण-पूर्व एशिया में है। पुलिस ने आशंका जताई है कि 20 से ज्यादा खातों के जरिए पैसा क्रिप्टोकरेंसी से देश से बाहर भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

इस बारे में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी अनियेश रॉय के मुताबिक सोशल मीडिया शिकायत की निगरानी के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोगों ने एक नोटिस के बारे में रिपोर्ट की है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि यह नोटिस उन्हें पुलिस मिला है, जिसमें कहा गया था कि वे पोर्नाेग्राफी देख रहे थे जो एक प्रतिबंधित गतिविधि है, इसलिए उनके कंप्यूटर की सभी फाइलों को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें 3000 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा जाता था। पीड़ितों ने यह भी बताया कि उनकी स्क्रीन पर यह मैसेज तब भी आया जब वे वेब ब्राउजर पर कोई भी अश्लील सामग्री नहीं खोज रहे थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 1 बजे तक कुल 33.33 फीसदी हुआ मतदान, देखिए अभी तक का पांचों सीटों का मत प्रतिशत

सोशल मीडिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। फर्जी पॉपअप नोटिस की तकनीकी जांच से पता चला कि ये विदेश से आ रहे हैं। हालांकि, मनी ट्रेल की जांच में पता चला कि ठगी के पैसे तमिलनाडु में संचालित कई बैंक खातों में जा रहे थे। इसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम तमिलनाडु पहुंची तो वहां कई फर्जी बैंक खातों का पता चला। ये सभी खाते फर्जी पते पर खोले गए थे। पुलिस टीम एक सप्ताह तक चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, उधगमंडलम और कई अन्य स्थानों के पर जांच पड़ताल करने के बाद स्थानीय मास्टरमाइंड बी. धीनुशांत उर्फ धीनू सहित तीन लोगों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में धीनुशांत ने खुलासा किया कि पूरे गोरखधंधे का तकनीकी हिस्सा यानी फर्जी पुलिस नोटिस भेजना और इंटरनेट उपयोग करने वालों का चुनाव उसका भाई बी चंद्रकांत उर्फ चंद्रू करता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया के कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह के पास वील पोन से काम कर रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440