बना रहे थे चोरी की योजना, आहट होने पर पुलिस ने धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दो युवकों को पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जब रेलवे फाटक के पास पहुंची तो उन्हें आहट होने का अहसास हुआ जिस पर पुलिस ने देखा कि वहां दो युवक संदिग्धावस्था में बैठे हुए कुछ योजना बना रहे थे। पुलिस को देख दोनों युवक सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस तत्परता से दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गये। तलाशी में दोनों के पास से आला नकब, चाबी का गुच्छा समेत ताले तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सिराज अली पुत्र इकराम अली निवासी लाइन नंबर 18 व रिजवान पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी मलिक का बगीचा बताया। पुलिस के अनुसार दोनों किसी घर के ताले तोड़ने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 50 स्ट्रीट लाइट चोरी, प्रशासन पर उठे सवाल!, नगर निगम और कंपनी ने करवाया केस दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440