चोरों ने दुकान के ताले तोड़ हजारों की नगदी व मोबाइल पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। चोरों ने एक बार फिर पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती दी है। चोरों ने पुलिस की सक्रियता को धता बताते हुए एक दुकान में धावा बोल कर वहां से हजारों की नगदी व मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बिठौरिया नंबर-1 स्थित कोहली कालोनी में यूनियन बैंक के पास उमेश चन्द्र पाण्डे की भगवती जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। स्वामी उमेश चंद्र पांडे के अनुसार 18 जुलाई की शाम वह दुकान बंद कर घर गए। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शटर खोलकर देखा तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि दुकान के गल्ले में रखी 38 हजार रूपये की नगदी और मोबाइल फोन गायब था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440