समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में वाहन चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कभी अस्पताल गेट के बाहर से तो कभी घर के बाहर से खड़ी बाइकों पर हाथ साफ कर उड़ा ले जा रहे हैं। ऐसे ही अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो बाइकों को अज्ञात चोर ले उड़े। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में राजपुरा टनकपुर रोड निवासी जैनुल आवेदीन पुत्र अहमद हुसैन ने कहा है कि वह बीती 8 जून को उसने अपनी बाइक संख्या यूके 18एच-7671 घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक अपने स्थान से गायब मिली। उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जबकि दूसरी तहरीर कमल जोशी पुत्र स्व. मोहन चन्द्र जोशी निवासी टनकपुर रोड ने सौंपी है। कहा है कि 8 जून की रात चोरों ने घर के गेट के आगे खड़ी बाइक संख्या यूके04पी-5514 पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ितों ने पुलिस से बाइकों की बरामदगी की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि नगर में इन दिनों वाहन चोरों ने अपना आतंक मचाया हुआ है। चोर एक के बाद एक वाहनों पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस वाहनों को बरामद करना तो दूर वाहन चोरी रोकने की दिशा में भी कोई प्रयास करती नहीं दिख रही है। जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं और वह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440