बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बंद पड़े पुश्तैनी मकान में चोरों ने लगायी सेंध, तांबे-पीतल के बर्तनों में किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में चोरों के द्वारा बढ़ती वारदातों के कारण पुलिस में बहुत हड़कंप मचा हुआ है। चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटती दिख रही है। इस क्रम में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक व्यक्ति के पुश्तैनी घर में घुसकर तांबे-पीतल के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इस मामले को पुलिस के समक्ष रिपोर्ट की है।

रेलवे बाजार में रहने वाले सरिल गोयल के पुत्र राकेश गोयल ने बताया है कि उनका किदवई नगर में एक पुश्तैनी मकान बंद रहता है। इस का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने रात को घर के पीछे के दरवाजे को तोड़ दिया है। चोरों ने मकान में रखे तांबे-पीतल के बर्तनों आदि सामानों को चुरा लिया है। पीड़ित जब अगले सुबह मकान में पहुंचे तो कमरे के अंदर सामान को अस्त-व्यस्त देख सहम गये।

इधर पीड़ित ने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जुटी है। वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

Thieves made a dent in the closed ancestral house in Banbhulpura police station area, cleaned their hands in copper-brass utensils

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440