बनभूलपुरा क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में लगायी सेंध, जेवरातों व नगदी पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां महानगर में चोरी की वारदातों पर नकेल कस पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में चोर दो घरों में सेंध लगा कर सोने-चांदी के जेवरात नकदी चोरी कर ले गए। दूसरी की चोरी की घटना में चोर एक घर से 3 कीमती मोबाइल फोन साफ कर दिये। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

पुलिस को सौंपी तहरीर में मलिक का बगीचा निवासी दिलशाद पुत्र शमशाद ने कहा है कि बीती 28 अप्रैल की रात परिवारजन खाना खाने के बाद सो गए। इस बीच चोरों ने घर में सेंध लगा दी। अगली प्रातः जब परिवारजन जागे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त देख पैरोंतले जमीन खिसक गई। चोर घर से 12 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी, गलें की पेंडिल, नथ, कान के झुमके, चांदी के बिछुए आदि ले उड़े। वहीं चोरों ने दूसरी वारदात को चोरगलिया रोड में अंजाम दिया। यहां चोरों ने अरशद खान पुत्र युसूफ खान के घर में धावा बोल दिया। चोर घर में रखे तीन मोबाइल फोन ले उड़े। चोरों ने इस वारदात को भी इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घर के अंदर सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। इन मामलों में पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी महानगर में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत, शोभायात्रा के साथ शहर हुआ गोल्ज्यूमय
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440