
समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। नगर में चोरों की सक्रियता फिर बढ़ गई है। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर के ताले तोड़ दिये। घर से चोर हजारों की नगदी के अलावा लाखों के जेवरात ले उड़े हैं। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़ित ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कालिका कॉलोनी लोहरियासाल मल्ला निवासी रामाशीष प्रजापति आम्रपाली इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट के शिक्षक हैं। बताया जाता है कि बीती 13 अप्रैल को वह परिवार के साथ पंतनगर में रह रहे अपने पिता से मिलने गये थे। जब वह बुधवार की शाम वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। यह देख उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे। साथ ही घ्अलमारी से नगदी व जेवरात गायब थे। इस पर उन्होंने मामले से तत्काल पुलिस को अवगत कराया। मुखानी एसओ सुशील कुमार व लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घ्गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि चोर लॉकर में रखी तीन हजार रूपये की नगदी के अलावा मांगटीका, 2 जोड़ी कान की बाली, मंगलसूत्र समेत करीब दो लाख रूपये के जेवरात ले उड़े हैं। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर चोरी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440