हल्द्वानी के सिंधी चौराहे से दिनदहाड़े चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहे पर होली ग्राउंड के पास रविवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है। घटना के बाद से इलाके में चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।

शिकायतकर्ता पंकज कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके04आर6613 से रानीबाग से हल्द्वानी किसी घरेलू काम से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को होली ग्राउंड के पास पार्क किया और पास ही फल खरीदने चले गए। करीब 20 मिनट बाद जब वे वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद वे कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड नगर निकाय चुनावः आरक्षण सूची जारी, हल्द्वानी ओबीसी एवं रुद्रपुर को अनारक्षित, सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440