समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों गंभीरता दिखाते हुए इस सप्ताह भी चार जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय है। शासन से जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि इस बार लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जाये। सड़क पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों का इस बार चालान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने बीते हफ्ते शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधमसिंह नगर जिलों में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया था। सरकार का यह कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी जारी रखा जायेगा। लेकिन इन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। जिस पर इस सप्ताह के दो दिनी लॉकडाउन के लिये मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इन चार जिलों के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ मंथन किया। मंथन के उपरान्त मुख्य सचिव ने कहा है कि इस हफ्ते भी लॉकडाउन में ढील देने के हालात नहीं हैं। इस लिये चार जिलों में दो दिनी लॉकडाउन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा।
लॉकडाउन में छूट:
आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटल में छूट, आम लोग और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही छूट, बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट। जबकि अन्य राज्यों से किसी भी यात्रा सेवा के जरिये उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी वेबपोर्टल पर यात्रा से पहले पंजीकरण कराना की व्यवस्था यथावत है।
इधर नैनीताल जिला प्रशासन का कहना है कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया है ताकि वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। जिलाधिकारी संविन बंसल ने बताया कि दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440