22 जुलाई से आगामी तिथि तक नैनीताल में यह रहेगा यातायात प्लान

खबर शेयर करें

This will be the traffic plan in Nainital from July 22 till the next date

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। 22 जुलाई की प्रातः 06.00 बजे से आगामी तिथि तक नैनीताल में यातायात के प्लान में बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी एसपी ट्रैफिक/क्राइम डॉ0 जगदीश चन्द्रा ने अनुसार मस्जिद तिराहा मल्लीताल से मैट्रोपोल होते हुए चीना बाबा तक जीरो जोन रहेगा। वहीं कालाढूंगी रोड से अल्मोडा कैंचीधाम भवाली जाने वाले समस्त वाहनों को रूसी-01 से रुसी 02 होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें -   दो लौंग के सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से को मात दी सकती है

कालाढूंगी रोड से शहर को आने वाले वाहनों को बारापत्थर से शेरवुड होते हुए राजभवन की तरफ भेजा जायेगा। केवल हाईकोर्ट आने वाले वाहनों को मन्नू महारानी की तरफ भेजा जायेगा। तल्लीताल से मल्लीताल मन्नू महारानी हाईकोर्ट आदि जाने वाले वाहनों को घोड़ा स्टैण्ड से मोहनको होते हुए, चीना बाबा से मन्नू महारानी की ओर भेजा जायेगा। 23 जुलाई को एचआईएस की परीक्षा के अभ्यर्थियों को आकस्मिकता की स्थिति में मस्जिद तिराहा से मैट्रोपोल होते हुए आगे भेजा जायेगा। इमरजेन्सी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440