आजादी के आंदोलन से दूर रहने वालों को 75वें वर्ष में आई तिरंगे की याद : दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान जिस घर में तिरंगा नहीं उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कम से कम आजादी के आंदोलन से दूर रहने वालों को 75 वें वर्ष में तिरंगे की याद तो आई।
बल्यूटिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सुझाव देते हुए कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से घरों में तिरंगे की गणना कराने के साँथ-साँथ घरों में रह रहे बेरोजगारों की संख्या की गणना, रासन एवं महँगाई की स्थिति, बुजुर्गों के स्वस्थ चिकित्सा की सुविधा, स्टाफ नर्स जिन्हें वेतन नहीं मिला की समस्या, 2020 से लटकी नर्सिंग स्टाफ की 2621 भर्तियों को लेकर धरने पर बैठे युवा, टूटी सड़कों, जल भराव, सिडकुल से कंपनियों के जाने से बढ़ते बेरोजगार, पलायन आदि समस्याओं की गणना व फोटो भेजेंगे तो बेहतर होगा।
बल्यूटिया ने कहा अच्छे दिन का सपना दिखाने वालों ने राशन, आटा, दाल, नामक, तेल, आदि खाद्य सामग्री में जीएसटी लगाकर गरीबों के साँथ धोखा किया है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दाम से महँगाई बढ़ी है। जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440