समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तहत एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
रैली की शुरुआत रामनगर के लखनपुर प्राइमरी स्कूल से हुई और यह प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची। पूरे रास्ते प्रतिभागियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारे लगाए और एकजुटता का संदेश दिया।
वक्ताओं ने व्यक्त किया आक्रोश
रैली के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और अत्याचार किए जा रहे हैं। मंदिरों पर हमले, पूजा के दौरान हिंसा और हिंदुओं के खिलाफ भेदभाव जैसे मामलों ने वहां की स्थिति को भयावह बना दिया है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार और विश्व समुदाय से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
महिलाओं ने भी उठाई आवाज
रैली में शामिल महिलाओं ने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि पूरे विश्व के हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, भारत ने ही बांग्लादेश को 1971 में स्वतंत्रता दिलाई थी, लेकिन आज वहीं हिंदू समुदाय को बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है। यह अस्वीकार्य है।
महिलाओं ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली का उद्देश्य एकजुटता का संदेश देना है और अत्याचारियों को यह दिखाना है कि “हिंदू एक है और सनातन धर्म सर्वाेपरि है।”
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग
रैली में प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने और बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे को अनदेखा किया गया, तो यह पूरे हिंदू समाज की अस्मिता पर सवाल खड़ा करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440