उप चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उप चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई बड़े मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून, हरिद्वार के रेलवे स्टेशन समेत कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
रूड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिले अज्ञात पत्र में सीएम धामी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पत्र मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सभी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध यात्री के सामान की जांच की जा रही है। इस पूरी धमकी भरे पत्र को आगामी चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल चंपावत में उप चुनावों की तैयारी चल रही है। सीएम धामी जोरों शोरों से चंपावत में उप चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
कुछ ही दिनों में चंपावत में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावों से ठीक पहले सीएम को बम से उड़ाने वाले इस तरह के धमकी भरे पत्र का मिलना कई बड़े सवाल खड़े कर देता है। जीआरपी और आरपीएफ को भी इस पत्र के बारे में बता दिया है और गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने इसकी जांच करने को कहा है और उनको अलर्ट रहने को भी कहा है। पत्र की लिखावट और पत्र पर डाकघर की मोहर की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440